उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अब आपको नहीं काटने होंगे थाने के चक्कर, आपके लिए पुलिस ने लॉन्च किया यह एप
आपको अब अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर नहीं काटने होंगे, पुलिस द्वारा एक ऐसा एप लॉन्च किया गया है, जिसमें आप घर बैठे ही अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। हल्द्वानी में कुमाऊं रेंज के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अब फरियादियों को विभिन्न प्रकार की गुमशुदगी के लिए थानों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
उत्तराखंड पुलिस ऐप के जरिए e-fir से ही सूचना दर्ज की जा सकती है, जिसे अब जनता के लिए प्ले स्टोर से भी ऐप के जरिए ऑनलाइन कर दिया गया है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मोबाइल खोने की सूचना, ड्राइविंग लाइसेंस खोने की सूचना, प्रमाण पत्र खोने की सूचना तथा गाड़ियों के खोने की सूचना जैसी शिकायत आप e-fir के जरिए अपने घर से ही मोबाइल से ही दर्ज करा सकते हैं। साथ ही डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि क्राइम से संबंधित एफआईआर अभी ऑनलाइन दर्ज नहीं होंगी, केवल खोए हुए वस्तुओं की एफआईआर ही इस में दर्ज की जाएगी।