अलर्ट
हल्द्वानी : मौसम विभाग अगले 3 घंटे के लिए फिर जारी किया येल्लो अलर्ट …
मौसम विभाग ने अगले 03 घंटों में ( येल्लो अलर्ट दिनांक 16 Sep 2025, 08:30 PM बजे से दिनांक 17 Sep 2025, 00:00 AM बजे तक ) जनपद – देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ, अल्मोडा, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा – पौंधा, खलंगा, लच्छीवाला, जहरीखाल, दुगड्डा, मार्चुला, बिरानी रेंज, रामनगर, कालाढूंगी, बाजपुर, डुगटू, डीडीहाट, रिलकोट, झूनी, खेत तथा इनके आस पास के क्षेत्रो मे बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने/हल्की से मध्यम वर्षा होने/तेज बारिश होने की संभावना है।



