उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के एक्शन के बाद प्राधिकरण हुआ सख्त
जिला विकास प्राधिकरण में कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद पता चला हैं की पिछले चार साल में प्राधिकरण ने भ्रष्टाचार से संबंधित 309 से अधिक फ़ाइल डंप की हैं, अन्य फ़ाइलों कों खोलकर नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरु की गयी हैं।
कुमाऊं कमिश्नर ने ये सारी फ़ाइल की रिपोर्ट तलब की हैं। बताया जा रहा हैं की मानको कों ताक पर रखकर बनाये गये व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से सभी फ़ाइल जुड़ी हुई हैं, कमिश्नर दीपक रावत ने जिला विकास प्राधिकरण के सचिव और संयुक्त सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है।
प्राधिकरण से सभी जुडी फ़ाइल कब, किसने और क्यों बंद की इसकी जाँच चल रही हैं और संबंधित अधिकारियो कों कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है, यही नहीं सेवानिवृत्त कर्मचारी से प्राधिकरण की फाइलों की नोटशीट बनवायी जा रही थी।