उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग को दी यह चेतावनी, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आगे आए एसडीएम
Haldwani news रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में आज बाघ ने एक और ग्रामीण महिला को अपना निवाला बना डाला, बाघ के हमले की यह 7वी घटना है, बताया जा रहा है कि पनियाली के पास के जंगल में महिला घास लेने गई थी तभी अचानक बाघ में महिला पर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई… आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का घेराव किया।
ग्रामीणों ने आदमखोर बाघ को जल्द से जल्द मारने की मांग की है, ग्रामीणों ने कहा की यदि विभाग को तत्काल नहीं मारा गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी… ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर प्रभागीय वन अधिकारी जल्द से जल्द घटनास्थल से निकल गए… घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम मनीष कुमार ने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया…
उन्होंने माना कि यदि जंगल में लगातार गश्त होती तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग के साथ मिलकर उचित फैसला लिया जाएगा…