उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जानिए कब हटाया जाएगा रेलवे का अतिक्रमण, जिलाधिकारी नैनीताल ने कही यह बात
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर आज डीएम कैंप कार्यालय में प्रशासन और रेलवे के उच्च अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें रेलवे के अतिक्रमण को हटाए जाने पर अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई, चर्चा के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएम नैनीताल धीराज गर्बयाल ने कहा कि रेलवे की जमीन पर 4500 अतिक्रमण किया गया है।
जिन पर कार्रवाई की जानी है जो कि इसी महीने से शुरू हो जाएगी, क्योंकि रेलवे ने उनसे फोर्स और अधिकारियों की डिमांड की है, जिसे पूरा किया जाना है। यह अतिक्रमण हटने में एक महीने से अधिक का समय लग सकता है, ऐसे में अधिक संख्या में फोर्स और अधिकारियों की जरूरत है।