उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्रभारी दुष्यंत गौतम बोले राज्यहित में कार्य कर रही है पुष्कर धामी सरकार
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम आज हल्द्वानी पहुंचे जहां पर उन्होंने पार्टी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक दल है और हमेशा जनता के बीच बने रहना, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के जरिए किस तरीके से जनता के बीच लेकर जाना है, उसको लेकर समय-समय पर हर मोर्चे की बैठक होती है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का लक्ष्य गरीबों, पिछड़ों, दलितों, असहायों के लिए समर्पित सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार यह कहते है की आने वाला दशक उत्तराखंड का है, दिसम्बर माह में राज्य सरकार द्वारा इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के अंदर मुख्यमंत्री की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, जिस तरीके से टनल में फंसे मजदूरों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने निकालने का काम किया, उससे पूरे देश में उनकी लोकप्रियता बड़ी है, ऐसे में पार्टी संगठन हर मोर्चे पर बेहतर काम कर रही है।
वही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर प्रभारी दुश्मन गौतम ने कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ के अंदर जिस तरीके से गोबर घोटाला सामने आया है, उसे वहां की सरकार की पोल खुल गई है, वहां की सरकार राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए एटीएम के रूप में काम कर रहे हैं, जो खुद नेशनल हेराल्ड के मामले में जमानत पर चल रहे हैं, तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनेगी, बाकी अन्य दो राज्यों में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।