उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने सील किए यह दो अवैध निर्माण
Haldwani news हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद आज हल्द्वानी शहर में दो अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील किया गया है। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की की काठगोदाम क्षेत्र में वसीम खान द्वारा अवैध निर्माण और ठंडी सड़क में प्रीत बुक डिपो द्वारा प्रथम तल में गलत तरीके से व्यवसायिक निर्माण कर गोदाम के रूप में प्रयोग किया जा रहा था।
जिसको आज प्राधिकरण की टीम ने सील करने की कार्रवाई की है, ऋचा सिंह का कहना है कि शहर में किसी भी तरीके से अवैध निर्माण होने नहीं दिया जाएगा, उन्होंने व्यवसायिक निर्माणकर्ताओं से अपील की है कि वह निर्माण से पहले मानचित्र स्वीकृत करा लें, उसके बाद ही किसी भी तरीके से निर्माण कार्य के बारे में सोचें, ऐसा नहीं किए जाने पर प्राधिकरण द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।