उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- डिप्टी रजिस्ट्रार अतुल शर्मा ने लोगों को तिरंगा बांटकर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोरो-शोरो से चल रहा है। इस कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां, सभी सरकारी कार्यालयों में भी चल रही हैं, इसे 13 से 15 अगस्त के बीच मनाया जाएगा।
हर घर तिरंगा का मकसद राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ाना है, ऐसे में आज डिप्टी रजिस्ट्रार अतुल शर्मा द्वारा अपने कार्यालय में आने वाले सभी लोगों और कर्मचारियों को तिरंगा झंडा बाटा गया, तो वहीं उनके द्वारा डीएसडी बैडमिंटन एकेडमी में भी तिरंगा झंडा खिलाड़ियों को बांट कर तिरंगे झंडे के प्रति सम्मान बढ़ाने को लेकर प्रेरित किया गया, डिप्टी रजिस्ट्रार अतुल शर्मा ने कहा की 15 अगस्त को हमारा देश का 75वा स्वतंत्र स्वतंत्रता दिवस हैं, जिसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में पूरा देश मनाएगा। ऐसे में सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान उनके द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय और डीएसडी बैडमिंटन कोर्ट में तिरंगा झंडा बाट कर किया गया।