उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने सीएम धामी को पगड़ी पहनाकर किया स्वागत, बताई ईजा-बैणी महोत्सव की उपलब्धियां
हल्द्वानी में आज उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी ने ईजा बैणी महोत्सव के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाइयां दी हैं, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पगड़ी पहनकर स्वागत भी किया, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि राज्य में पुष्कर सिंह धामी सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, महिलाओं को 30% आरक्षण देकर महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत करने का काम किया है, आगे चलकर सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई और योजनाएं भी लेकर आएगी, आज जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 13 जनपदों की 253 योजनाओं का लोकापर्ण और 623 योजनाओं का शिलान्यास किया है, जिससे राज्य के विकास में तेजी आएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में बढ़ रहा है, दिसंबर माह में देहरादून के अंदर आयोजित इन्वेस्टर समिट से भी राज्य के अंदर बड़े संख्या में बड़ी कंपनियों के जरिए युवाओं को रोजगार मिलेगा, यह धामी सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि में से एक है।