उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बेखौफ भूमाफियाओं का फैल रहा जाल… कमिश्नर, डीआईजी से लेकर डीएम के जनता दरबार में पहुंच रहे जमीनी फर्जीवाड़े मामले…
नैनीताल जिले में पिछले लंबे समय से जमीनी फर्जीवाड़े के मामले इतने बढ़ गए हैं कि अब पुलिस के जनता दरबार से लेकर कमिश्नर और जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी ज्यादातर शिकायतें हैं केवल जमीनी फर्जीवाड़े की सामने आई है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में प्रत्येक शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे जनता दरबार लगाते हैं, जबकि प्रत्येक बुधवार को हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल जनता दरबार लगाते हैं।
बावजूद इसके जमीनी फर्जीवाड़े के मामलों में रोक लगना तो दूर, हर जनता दरबार में सबसे ज्यादा मामले जमीन फ्रॉड के सामने आ रहे हैं, जिसको कमिश्नर, डीएम और डीआईजी भी स्वीकार चुके हैं। बावजूद इसके पहाड़ के गरीब लोगों से जमीन खरीदने के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
वही हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में एक ही प्लॉट को प्रॉपर्टी डिलरों द्वारा कई अन्य लोगों को बेचने के मामलों में मुकदमें भी हुए हैं। भूमाफियाओं द्वारा जमीन कब्जाने और जमीन को गलत तरीके अपनाकर सरकारी दस्तावेजों में दाखिल करवाने का कार्य तेजी के साथ हो रहा है।