उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्राधिकरण उपसचिव ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 व्यवसायिक भवनों को किया सील, शहर में मचा हड़कंप
हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई है, प्राधिकरण द्वारा 6 व्यवसायिक भवन जिनका नक्शा पास नहीं था और उनके ऊपर चालान की कार्रवाई की गई थी, बावजूद इसके भवन स्वामियों द्वारा भवनों का निर्माण कराया जा रहा था, जिस पर प्राधिकरण की उपसचिव और शहर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए 6 व्यवसायिक भवनों को सील कर दिया गया है।
प्राधिकरण की उपसचिव ऋचा सिंह ने जानकारी देते बताया कि इन व्यवसायिक भवनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई थी, इनको यह हिदायत दी गई थी की तत्काल नक्शा पास कराए जाए, इनके द्वारा बिना नक्शा पास किए गए बिना भवन का निर्माण किया जा रहा था, जिस पर आज उनके द्वारा सील की कार्रवाई की गई है, वहीं उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से पहले विनियमित क्षेत्र में व्यवसायिक भवनों के खिलाफ की गई करवाई से संबंधित फाइलों पर काम शुरू हो गया है। उन भवनों पर जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।