अलर्ट
हल्द्वानी: 23ट्राईक्लब की मैराथन में दिखा जोश और उत्साह, 700 से अधिक धावकों ने लिया भाग
हल्द्वानी: स्वस्थ जीवनशैली और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 23ट्राईक्लब द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में इस वर्ष अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में आयोजित इस मैराथन में उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों से 700 से अधिक धावकों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने रिबन काटकर दौड़ का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन केवल खेल नहीं, समाज को जोड़ने वाले अवसर होते हैं।”मैराथन के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। लोकगायिका माया उपाध्याय और कृष्ण कुमार ने उत्तराखंड के पारंपरिक लोकगीतों की मधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने भी विशेष आकर्षण बटोरा।आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिवार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। यह आयोजन न केवल फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि संस्कृति और समुदायिक एकता का संदेश भी सफलतापूर्वक प्रसारित करता दिखा।





