इलेक्शन 2022
हल्द्वानी- निर्वाचन विभाग की अनूठी पहल पर जानिए क्या बोले यह उपजिलाधिकारी (वीडियो)
निर्वाचन विभाग द्वारा इन दिनों मतदाता पहचान पत्र बनाने के साथ ही उसके सुधारीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है, 30 नवंबर तक इसका कार्य सभी मतदान केंद्र में नियुक्त बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे में नए मतदाताओं के साथ मतदाता पहचान पत्र में सुधारीकरण करने वालों के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा आज एक अनूठी पहल की गई।
सभी पोलिंग बूथों पर मोमबत्ती और दीए की रोशनी की गई, वही हल्द्वानी के इंदिरा प्रियदर्शनी महिला डिग्री कॉलेज में एसडीएम मनीष कुमार सिंह द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और बीएलओ के साथ मिलकर मोमबत्ती चलाकर प्रकाश किया गया, ताकि नए मतदाता अपने पहचान पत्र को बना सकें। साथ ही जिन के पहचान पत्र में कोई त्रुटि है उसको तत्काल ठीक करवा लें, जिसकी आखिरी तारीख 30 नवंबर है।