अलर्ट
रामनगर: भारी वर्षा के चलते गर्जिया देवी मंदिर अस्थायी रूप से बंद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, देखिए वीडियो
रामनगर: लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने रामनगर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए है।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।




