Connect with us

अलर्ट

रामनगर: कोसी नदी में बहे दो हाथी, बाल-बाल बचे गजराज, वीडियो वायरल

नैनीताल जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच रामनगर के मोहान और कुमेरिया के बीच कोसी नदी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो विशाल हाथी तेज बहाव में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार, जंगल के भीतर से गुजरते वक्त हाथियों का यह जोड़ा नदी में उतरा, लेकिन अचानक बढ़े जलस्तर और तेज धारा ने उन्हें बहाव में खींच लिया। कुछ देर तक दोनों हाथी पानी में जद्दोजहद करते रहे, मगर गजब की फुर्ती दिखाते हुए आखिरकार सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं, जब जंगली जानवर नदी-नालों के उफान में फंस जाते हैं। हिरण, सांभर और तेंदुए जैसे जानवरों के बहने की घटनाएं पहले भी हुई हैं, मगर हाथियों को इस तरह संघर्ष करते देखना पहली बार का अनुभव था।वन विभाग ने बताया कि कोसी नदी, जो कार्बेट टाइगर रिजर्व से होकर गुजरती है, बरसात के समय हमेशा उफान पर रहती है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में नदी किनारों पर सतर्कता बरतें और वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर हैरान हैं और कई यूज़र्स ने लिखा कि यह दृश्य दिखाता है कि प्राकृतिक आपदाओं से जूझने में जानवर भी पीछे नहीं रहते। कुल मिलाकर, हाथियों का यह संघर्ष और उनका सुरक्षित निकल आना जहां राहत की खबर है, वहीं यह प्रकृति की ताकत और चुनौतियों का भी अहसास कराता है।

Ad Ad Ad

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]