Connect with us

आध्यात्मिक

चारधाम यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लगाए प्रदेश सरकार पर यह आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल साइट के माध्यम से चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला, हरीश रावत ने कुछ इस तरह अपनी पोस्ट शेयर की, ‘दुःखद समाचार है की प्रतिदिन, अब तो कहने में भी डर लग रहा है, चारधाम के लिए पहुंच रहे यात्री मर रहे है, कहा जा रहा है ठण्ड से मर रहे है।

जिस समय हरीश रावत की सरकार थी निर्णय हुआ की ठण्ड के समय में कम्बल और गरम वस्त्र यात्रियों को SDRF उपलब्ध करवाएगी, मार्ग में भी करवाएगी, श्री केदारनाथ में भी करवाएगी, श्री बद्रीनाथ में पुलिस करवाएगी और यमुनोत्री में उस समय ये सवाल उठा नही था, क्योंकि हमारे कार्यकाल में तीन साल यात्रा चली कोई मौत नही हुई। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह जी के समय में भी SDRF गरम वस्त्र उपलब्ध करवाती रही, अब हमारे माननीय पर्यटन मंत्री जी ने बड़ी ऊँची बात कही है की वो केदारनाथ को वार्म सिटी में बदल देंगे, अब मुझे लगता है की अब तो पहाड़ो के घरों को भी वार्म विलेज में बदल देंगे, तीर्थस्थल तो बदलेंगे ही बदलेंगे, मगर वार्म कपडे नही मिल सकते है, तीर्थयात्रियों को, ये आज समाचार पत्रों में छप्पा है।

हमारी लापरवाही की हद है और ये समाचार राज्य के रूप में हम सबका मुँह चिड़ा रहा है, ये दुर्लभ चारधाम यात्रा है सभ्यता की हमारे पास धरोहर है यदि इसी तरीके से मौतें होती रही तो हमारे राज्य के विषय में देशभर में क्या संदेश जायेगा इसपर कुछ विचार होना चाहिए था।

More in आध्यात्मिक

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]