Connect with us

अलर्ट

देवप्रयाग :आपदा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद अनिल बलूनी के आगे भरभराकर गिरा पहाड़(वीडियो)

उत्तराखंड में इस वक्त जगह-जगह भूस्खलन बादल फटने की घटना और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं तमाम नेता अधिकारी मौके पर जाकर हालातो का जायजा ले रहे हैं आज भी चमोली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है और 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी अपने संसदीय क्षेत्र में हालातो का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं पहाड़ी से देवप्रयाग जाते हुए जैसे ही उनके गाड़ी ड्राइवर को पत्थर गिरते हुए दिखाई दिए वैसे ही उन्होंने अपना काफिला रुकवा लिया और सांसद जैसी ही गाड़ी से उतरे देखते ही देखते पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया. अनिल बलूनी दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र की हालातो का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं पहले तो तस्वीरों में ऐसा लगता है कि पहाड़ गिरना छोटी-मोटी घटना है परंतु देखते ही देखते पूरा का पूरा पहाड़ हाईवे पर आ जाता है और सांसद अनिल बलूनी का काफिला पहले ही रुक कर इस पूरे मंजर को कमरे में कैद करता है गनीमती यह रही कि समय रहते गाड़ियों का काफिला पहले ही रुक गया अगर थोड़ी सी भी जल्दबाजी की होती तो जान खतरे में पड़ सकती थी

वी ओ –तस्वीरों को देखकर उत्तराखंड के हालातो का अंदाजा लगाया जा सकता है पलक झपकते ही पूरे के पूरे पहाड़ नीचे आ रहे हैं उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है बारिश रुकने के बाद अगर धूप निकल रही है तो इसी तरह से भूस्खलन की तस्वीर चारों तरफ से दिखाई दे रही हैं.उत्तराखंड में इस साल भारी तबाही हुई है लगातार NDRF ओर SDRF के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे है.
अनिल बलूनी ने ये वीडियो साझा करते हुए बताया कि उत्तराखण इस वक्त कैसे कठिन हालातो से गुजर था रहा है.

Ad Ad Ad

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]