Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून- SP देहात लोकजीत सिंह के नेतृत्व में गठित हुई SIT, करेंगे चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले की जांच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने निर्देश देते हुए थाना ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन किये जाने को लेकर पंजीकृत अभियोगों के शीघ्र सफल विधिक निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण/अध्यक्षता में निम्नवत एस०आई०टी० का गठन किया गया है।

1- लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देहरादून-अध्यक्ष ।
2- संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, देहरादून-सदस्य ।
3- उ०नि० रविन्द्र नेगी, साईबर सैल, पुलिस कार्यालय देहरादून-विवेचक / सदस्य ।
4- उ०नि० आदित्य सैनी, एस०ओ०जी० ग्रामीण, देहरादून-विवेचक / सदस्य ।
5- म०उ०नि० शालू धारीवाल, एफ०एफ०यू०, पुलिस कार्यालय देहरादून-विवेचक / सदस्य ।
6- म०उ०नि० शिल्पा सैनी, साईबर सैल, पुलिस कार्यालय देहरादून-विवेचक/ सदस्य ।
7- म०उ०नि० हिमानी चौधरी, ड्रोन कन्ट्रोल, पुलिस कार्यालय देहरादून-विवेचक/ सदस्य ।

साथ ही एसएसपी देहरादून ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि थाना ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन किये जाने को लेकर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनायें एस०आई०टी० में नियुक्त विवेचकों के सुपुर्द कर, अपने निकट पर्यवेक्षण में गठित टीम में नियुक्त अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुये निष्पक्ष विवेचना सम्पादित कराते हुये विवेचनाओं का शीघ्र गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]