उत्तराखण्ड
देहरादून- सीएम धामी के नेतृत्व में उम्मीदों से बेहतर रहा इन्वेस्टर्स समिट : हेमंत द्विवेदी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 3.5 लाख करोड़ रुपए के एमओयू के साथ नए उत्तराखंड की अनेक संभावनाओं को तराशने की शुरुआत है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने बिना प्राकृतिक सौन्दर्य को बिगाड़े इको-फ्रेंडली तरीके से कैसे एक छोटा राज्य उद्योग जगत से जुड़ता है, इसका एक उदाहरण दुनिया के सामने रखा है। वही प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट में 20 से अधिक देशों के ब्रांड एंबेस्टर/ प्रतिनिधि/ उद्योगपति मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस समिट के दौरान ₹44 हज़ार करोड़ की ग्राउंडिंग अब तक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन को लेकर जहां एक ओर निवेश पर फोकस था, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में रोज़गार सृजन भी प्राथमिकता थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इन एमओयू की ट्रैकिंग के लिए उद्योग मित्रों की भी नियुक्ति कर रही है। यह उद्योग मित्र बाकी एमओयू की ग्राउंडिंग में निवेशकों और सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगे।