इलेक्शन 2022
कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को मिलेगा विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका : इंदौरा
हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने कहा की 9 जनवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की अल्मोड़ा और श्रीनगर में होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने फैसला लिया है कि 15 दिनों तक कांग्रेस पार्टी की यूपी उत्तराखंड समेत चुनावी राज्यों में कोई भी रैलियां नहीं होंगी ऐसे में प्रियंका गांधी की अल्मोड़ा और श्रीनगर में 9 जनवरी को होने वाली रैली को भी स्थगित कर दिया गया है और जल्दी रैली की अगली तारीख का ऐलान किया जाएगा,
वही विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर इंदौर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा की उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी राजेश धर्माणी दीपिका पांडे सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं ने जिला स्तर,ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर पर पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से प्रत्याशियों के चयन के संबंध में राय शुमारी की है जो जिताऊ उम्मीदवार है उसी को ही आलाकमान टिकट देगा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के समक्ष सभी दावेदारों की लिस्ट जाती है, आलाकमान जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को ही टिकट देगा जो विधानसभा चुनाव में जीत सके।