उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सक्रिय, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने की प्रेस वार्ता
हल्द्वानी: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने और संगठन को मजबूत करने के लिए अब केंद्रीय नेतृत्व के नेता उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में जुटे हुए हैं।इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा हल्द्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे टैलेंट हंट कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं की क्षमता और संगठनात्मक दक्षता को परखने का भी प्रयास किया गया।मीडिया से बातचीत के दौरान आलोक शर्मा ने मनरेगा सहित कई मुद्दों को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से आम जनता परेशान है और कांग्रेस आगामी चुनाव में जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।





