उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- देवखड़ी नाले समेत कई जगह प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत, दिए यह निर्देश
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज बड़े प्रशानिक अमले के साथ तिकोनिया मुख्य सड़क, देवखड़ी, कलसिया, रकसिया चंबल पुल,तीन पानी समेत कई आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा उनके द्वारा सभी एसडीएम,सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए है की वह एक दिन में दो बार आपदा प्रवाहित क्षेत्र का दौरा करे क्योंकि आपदा के समय हालात समय-समय पर बदलते रहते हैं तिकोनिया चौराहे के पास सड़क बरसात के दौरान खराब हो गई थी जिसको सिंचाई विभाग द्वारा ठीक करने का काम किया जा रहा है जिसे एक अगस्त से यातायात के लिए चालू कर दिया जायेगा, कलसिया नाले के पास मलवा आ रहा है जिससे आसपास रहने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है, लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा जेसीवी मशीन लगाकर चैनेलाइज कराया जा रहा है जो पूरे बरसात भर जारी रहेगा,ताकि बैराज के पास नुकसान ना हो सके देवखड़ी नाले में भी काफी पानी आ रहा हैं क्योंकि भदूनी की तरफ से सबसे अधिक पानी आता है जिसे चेक डैम के जरिए पानी बहाव को कम किया जाएगा वही देवखड़ी के पास बरसात के दौरान बैरलेडिंग लगाई जायेगी ताकि हादसों को रोका जा सके,रकसिया नाले के पास बन रहे फूट फाल को भी कमिश्नर ने देखा जिसपर उन्होंने काम से संतुष्ट हुए है, उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है सभी 24 घंटे अलर्ट पर रहेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने बरसात के दौरान सभी को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।