Connect with us

अलर्ट

हल्द्वानी : राज्य के डेमोग्राफी पर सीएम धामी का ने कही यह बात,सभी डीएम को दिए यह निर्देश…

हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली से पहले शहरवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने छह नई सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न रूटों पर चलेंगी। इस मौके पर सीएम धामी ने राज्य में डेमोग्राफी चेंज को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और जनसंख्या संतुलन से कोई भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



हल्द्वानी में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को मजबूत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहर को छह नई सिटी बसों की सौगात दी है। इन बसों के शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को भी राहत मिलेगी।

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देहरादून के पछवादून इलाके समेत राज्य के कई हिस्सों में हो रहे डेमोग्राफिक बदलाव पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनसंख्या संरचना और सांस्कृतिक मूल्यों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व में जो लापरवाही हुई, उसकी भरपाई अब सख्ती से की जाएगी। उन्होंने सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली कनेक्शन और परिवार रजिस्टर जैसे दस्तावेजों के माध्यम से अपात्र लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।



“राज्य की जनसंख्या संरचना और सांस्कृतिक मूल्यों से कोई समझौता नहीं होगा। हमने सभी डीएम को निर्देश दिए हैं कि डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर सतर्क रहें और जो लोग अपात्र रूप से सरकारी सुविधाएं ले रहे हैं, उनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए।”


तो सीएम पुष्कर धामी का साफ संदेश है – उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दिशा में कितनी सख्ती से काम करता है।


Ad Ad Ad Ad

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]