इलेक्शन 2022
भाजपा नेता जितेन्द्र मेहता ने हल्द्वानी विधानसभा से ठोकी ताल, खरीदा नामंकन पत्र।
हल्द्वानी में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, भाजपा नेता जितेंद्र मेहता ने चुनाव लड़ने का फैसला लेते हुए निर्वाचन विभाग से नामांकन पत्र खरीदा है, भाजपा नेता जितेंद्र नेता ने हल्द्वानी विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर दावेदारी की है और टिकट ना मिलने की सूरत पर वह हल्द्वानी विधानसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोकने सकते हैं, जो कहीं ना कहीं भाजपा के प्रत्याशी के लिए दिक्कत खड़ी कर सकते हैं। भाजपा नेता जितेंद्र मेहता का कहना है कि 1989 के समय से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने के साथ ही सन 2000 से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं। पार्टी के द्वारा दिए गए सभी आदेशों का पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए पार्टी की सेवा कर रहे हैं।
राजनीतिक जीवन में जितेंद्र मेहता ने छात्र संघ चुनाव से शुरुआत की जिसके बाद ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य तक का चुनाव लड़ चुके हैं। विधानसभा चुनाव 2012 और नगर निगम चुनाव 2013 चीफ इलेक्शन एजेंट के रूप में भी काम करते हुए, उनको चुनाव का अच्छा अनुभव है, उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से लेकर केंद्रीय नेतृत्व के पास अपनी दावेदारी पेश की है, यदि पार्टी उनको उम्मीदवार नहीं बनाती है तो वह 2022 विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने पर विचार कर सकते हैं। ऐसे में हल्द्वानी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी को दिक्कत खड़ी हो सकती है जो कि भाजपा किसी भी कीमत पर नहीं चाहेगी।