इलेक्शन 2022
हल्द्वानी – जानबूझकर कांग्रेस के कार्यक्रम को फेल करने मे जुटी प्रदेश की भाजपा सरकार : यशपाल
हल्द्वानी -10 नवंबर को कांग्रेस पार्टी का विजय शंखनाद संकल्प का कार्यक्रम प्रशासन और पुलिस द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के चलते स्थगित हो गया है, जिसका कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध कर रही है, ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए कहा की सरकार लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है, लोकतंत्र में विपक्ष का होना बहुत जरूरी है और सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।
लेकिन यहां पर सोची-समझी रणनीति के तहत विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, इसीलिए सरकार के इशारे पर प्रशासन ने 10 नवंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी का विजय शंखनाद संकल्प कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी, यशपाल आर्य का कहना है कि 10 नवम्बर को कांग्रेस के कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन द्वारा पहले भी गई थी, लेकिन अचानक से राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सीएम के आने से कांग्रेस पार्टी को मना कर दिया गया।
रामलीला मैदान पर कांग्रेसी का कार्यक्रम होना ,है वहां पर सीएम के कार्यक्रम की पार्किंग बनाई जा रही है, सरकार द्वारा जानबूझकर कांग्रेस के कार्यक्रम को फेल करने का काम कर रही है, क्योंकि कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर जनसैलाब उमड़ने वाला था, जिसे सरकार ने रोकने का काम किया है, राज्य की जनता समझ चुकी है कि अगर पार्टी की प्रदेश में एकमात्र विकल्प है, लेकिन इस तरह से कांग्रेस पार्टी की प्रस्तावित जनसभा को सुनियोजित तरीके से रोका गया है। उसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।