अलर्ट
नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर बड़ा हादसा टला, टैक्सी पर गिरा बोल्डर (वीडियो)
हल्द्वानी: नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर दो गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हल्द्वानी से नैनीताल आ रही एक टैक्सी वाहन पर अचानक विशाल बोल्डर आ गिरा। बोल्डर वाहन के बोनट पर गिरने से वाहन को नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित रहीं और किसी को चोट नहीं आई।स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को सुरक्षित स्थान पर हटाया गया। हादसे के बाद कुछ समय तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा।एडीएम नैनीताल विवेक राय ने यात्रियों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में पहाड़ी मार्गों पर सतर्कता बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।



