उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- मानसून से पहले प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, एसडीएम ने यहां किया निरीक्षण
Haldwani news मानसून शुरू होने से पहले नदियों एवम नालों में आने वाले बरसाती पानी से बचाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वही नालों की दीवारों को बनाए जाने के संबंध में आज एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह द्वारा कलसिया नाले का निरीक्षण विभागीय अधिकारियों के साथ किया गया, बीते दिनों पहले हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए थे कि मानसून से पूर्व आपदा से बचाव के लिए नालों के किनारे सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाए।
यदि कहीं बरसाती पानी को चैनेलाइजेशन किया जाना हो या कहीं दैवीय आपदा से बचाव हेतु किसी प्रकार की कार्रवाई की जानी हो उसको तत्काल किया जाए। आज एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग व वन विभाग के अधिकारियों के साथ कालसिया नाले का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर कई ऐसे मकान है जो कि खतरे की जद में है, जहां पर सुरक्षा दीवार का निर्माण कराना बहुत जरूरी है, ऐसे में आज उन्होंने निरीक्षण करते हुए अपनी रिपोर्ट डीएम नैनीताल को भेजे जाने की बात कही है, ताकि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई शुरू हो सके।