उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी: घर के आंगन में भालुओं का बसेरा, बढ़ी दहशत (वीडियो)
उत्तरकाशी: ठंड के मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों से जंगली जानवरों का रुख अब निचले क्षेत्रों की ओर बढ़ गया है। हालात यह हैं कि जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में ही नहीं, बल्कि घरों के आंगन तक पहुंचने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी जिले के केमल्ला डांग, भटवाड़ी क्षेत्र से सामने आया है।यहां एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रात के समय तीन जंगली भालू घर के आंगन में टहलते हुए कैद हो गए। 31 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह भालू बेखौफ होकर रिहायशी इलाके में घूम रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले को लेकर लोगों में दहशत बढ़ गई है।गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तरकाशी जिले में सड़कों पर बाघ और भालू के दिखाई देने की तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन अब घर के बिल्कुल आंगन में तीन-तीन भालुओं का नजर आना चिंता को और बढ़ा रहा है। स्थानीय लोग वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।





