उत्तराखण्ड
चमोली- 32 लाख की चोरी कर खरीदा एप्पल का मोबाइल, लैपटॉप और बाइक, तीन आरोपी गिरफ्तार 20 लाख बरामद
चमोली-10 जुलाई की पोस्ट ऑफिस गैरसैंण का अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजा तोडक़र 32 लाख 19 हजार 600 रूपये चोरी कर लिये जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया। इस दौरान चोरी में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले अज्ञात चोरों केे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस चोरी के खुलासे के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा चमोली और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम गठित की गयी। इसके बाद सर्विलांस की मदद से इस घटना में शामिल दो आरोपियों को काशीपुर से गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर से गिरफ्तार किया गया। तीनों ने चोरी की घटना स्वीकार की।
पुलिस ने तीनों के पास से पुलिस को 20 लाख रूपये नगद, एक लाख 40 हजार रूपये की केटीएम बाइक, एक एप्पल आईफोन कीमती लगभग 70 हजार रूपये, 26 हजार रूपये के दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप कीमती लगभग 50 हजार रूपये और दो लाख 50 हजार रूपये खाने-पीने में खर्च कर दिया जाना बताया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन लोगों नेे पूछताछ मेंं अपना नाम कैलाश नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी चांदीखेत रानीखेत, नरेन्द्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी उपरोक्त और राजेन्द्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी ग्राम एवं थाना चौखुटिया अल्मोडा शामिल है। पुलिस जांच में कैलाश नेगी के बारे में जानकारी मिली कि यह थाना लक्ष्मीनगर दिल्लाी एवं थाना चौखुटिया अल्मोडा से पूर्व में बाइक चोरी में जेल जा चुका है।