उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- पहाड़ की महिलाओ व छात्राओं के लिए वरदान साबित होती अमृता देवी फाउंडेशन
अमृता देवी फाउंडेशन पहाड़ की पीड़ा पर खरा उतरने का कार्य कर रहा है, इस संस्था की स्थापना 2019 में उत्तराखंड में महिलाओं के लिए शिक्षा और रोजगार लाने के उद्देश्य से की गई थी। हाल ही में फाउंडेशन के ट्रस्टी गोविंद सिंह नेगी ने अपनी माता श्रीमती अमृता देवी के साथ उत्तराखंड का दौरा किया। अपनी यात्रा में उन्होंने विभिन्न जिलों में अमृता देवी फाउंडेशन द्वारा संचालित सभी कोचिंग सेंटरों का दौरा किया।
सबसे पहले वह हरदा गए, जहां उन्होंने छात्रों का बैच सफलतापूर्वक पूरा होने पर प्रमाण पत्र वितरित किए और टेलरिंग के नए बैच का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने भिकियासैन और पार्थोला में कंप्यूटर ऑपरेटिंग कोर्स के छात्रों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किए और भिकियासैन में कंप्यूटर ऑपरेटिंग के एक नए बैच का उद्घाटन किया। उन्होंने घुघुति में सिलाई का अंतिम बैच समाप्त होने के बाद से एक नए कंप्यूटर ऑपरेटिंग के बैच का भी उद्घाटन किया और सिलाई के छात्रों को
कोर्स पूरा होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने सभी केंद्रों पर छात्रों से बातचीत भी की और उन्हें अपनी बातों से प्रेरित किया। गोविंद सिंह नेगी ने भी छात्रों को जीवन में आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया। सभी छात्र फाउंडेशन के काम से बहुत खुश थे और उन्होंने अमृता देवी फाउंडेशन को उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।