इलेक्शन 2022
ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने भाजयुमो महामंत्री को पद से हटाया, पढिय़े पूरा मामला
भाजपा इन दिनों लगातार चर्चाओं में है। हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक गुटबाजी सामने आयी है। अब रूडक़ी में भाजयुमो महामंत्री हर्षित गुप्ता पर भाजपा संगठन ने पदमुक्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि संघ पदाधिकारी के बारे में अपशब्द कहने वाला ऑडियो वायरल होने के बाद यह कदम उठाया गया है। इसकी पुष्टि भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने की है।
बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा जिलामहामंत्री हर्षित गुप्ता की एक ऑडियो करीब एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह संघ के नगर प्रचारक के बारे में अपशब्द कहते सुनाई दिए थे। जिसके बाद ऑडियो वायरल होने से मोर्चे के जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर ने जिला महामंत्री को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने की बात कही थी। तभी माना जा रहा था कि जिला महामंत्री पर संगठन अवश्य कार्रवाई करेगा। जिसके बाद रूडक़ी पहुंचे भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि अनुशासन तोडऩे वालों की पार्टी में कोई जगह नहीं है। हर्षित गुप्ता पर संगठन ने कार्रवाई करते हुए पदमुक्त कर दिया गया है।