अलर्ट
हल्द्वानी: भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, अलर्ट मोड में प्रशासन, SDM रेखा कोहली ने किया चोरगलिया क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण
हल्द्वानी: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हल्द्वानी में नदी और नाले उफान पर हैं। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और आमजन से लगातार अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक रूप से वर्षा के दौरान घरों से बाहर न निकलें।इसी कड़ी में एसडीएम न्यायिक रेखा कोहली ने चोरगलिया क्षेत्र के शेर नाले और सूर्या नाले का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है और पानी का बहाव खतरे के निशान से नीचे है। फिलहाल क्षेत्र में यातायात पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।इसी दौरान सुखी नदी पर बने पुल के समीप कटाव की स्थिति को देखते हुए एसडीएम कोहली ने राजस्व, लोक निर्माण (PWD) एवं वन विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उनके निर्देश के बाद पुल को सुरक्षित रखने के लिए नदी डायवर्सन कार्य शुरू कर दिया गया है।एसडीएम रेखा कोहली ने कहा कि शेर नाला और सूर्या नाला बरसात के दौरान अत्यधिक बहाव में आ जाते हैं, जिससे आसपास के लोगों को खतरा बना रहता है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि बारिश के दौरान जब नाले उफान पर हों, तब आवागमन से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचना दें। प्रशासन की इस तत्परता से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है, और विभागों को निर्देशित किया गया है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जाए।





