उत्तराखण्ड
पहाड़ से आ रहा पूलम, आड़ू और खुमानी से भरा ट्रक पलटा, फिर हुआ क्या…
पहाड़ से आ रहे एक फल का ट्रक डिवाइडर ने टक्कर मार पलट गया। मामला हल्द्वानी के काठगोदाम थाने का है, नथुवाखान से फल लेकर आ रहा एक ट्रक काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास डिवाइडर से टकरा गया। जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया है। काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुँच कर यातायात बहाल करने में जुट गई और क्रेन मंगाकर ट्रक को सड़क से हटा दिया गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक का नाम रमेश है। वह पहाड़ से फल हल्द्वानी मंडी ले जा रहा था। नींद का झोंका लगने से उसका नियंत्रण खो गया, जिससे ट्रक डिवाइडर से जा टकराया। चालक ही ट्रक का स्वामी भी है। उसे हल्की चोटें आई हैं। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया है। बताया जा रहा है ट्रक में पूलम, आड़ू और खुमानी समेत अन्य पहाड़ी फलों की पेटी से भरा हुआ था। जिसके पलटते ही आस पास के लोगो में अफरा तफ़री मच गई…