इलेक्शन 2022
यशपाल ने इन्हें दिलाई सदस्यता, भीमताल विधानसभा में बढ़ता कांग्रेस का कुनबा…
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद लगातार राजनीतिक दलों में उथल-पुथल का दौर जारी है, ऐसे में भीमताल विधानसभा क्षेत्र से 2017 विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ चुके तारा दत्त पांडे अपने दर्जनों पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बाजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल आर्य ने तारा दत्त पांडे और उनके साथ आए पंचायत प्रतिनिधियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान भीमताल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार दान सिंह भंडारी, नैनीताल विधानसभा के उम्मीदवार संजीव आर्य समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। यशपाल आर्य ने इस दौरान कहा कि सबका विश्वास धीरे-धीरे भाजपा, बसपा अन्य राजनीतिक दलों से उठा है और सब कांग्रेस की ओर आ रहे हैं। क्योंकि विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होने जा रहा है, कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है, क्योंकि इन पांच सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीबों, पिछड़ों, वंचितों के साथ धोखा देने का काम किया है।
वही किसान भाजपा की सरकार में अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं, कांग्रेस पार्टी इन सब की आवाज बनकर इनकी बेहतरी के लिए काम करेगी और प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाकर प्रदेश का चहुमुखी विकास करने को लेकर संकल्पित रहेगी