Connect with us

उत्तराखण्ड

यमकेश्वर : बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने पैतृक गांव में मनाया जन्मदिन,माता श्याम सुदरी देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना…

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कहा: अपना जन्मदिन पैतृक गांव मे मनाएं गांवों से पलायन रूके तथा रिवर्स पलायन को मिले बढ़ावा

बीकेटीसी अध्यक्ष जन्मदिन मनाने पहुंचे पैतृक गांव खोबरा। माता श्याम सुदरी देवी मंदिर देवडांडा यमकेश्वर में पूजा-अर्चना एवं भडारा कार्यक्रम

  • यमकेश्वर क्षेत्र के गरुड़ चट्टी अमोली,भृगुखाल से लेकर पैतृक गांव खोबरा तक कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष का ढोल दमाऊं के साथ भब्य स्वागत किया।

यमकेश्वर/ ऋषिकेश/देहरादून। 16 नवंबर ।श्री बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के 46वें जन्मदिन के अवसर पर आज रविवार, 16 नवंबर को भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा यमकेश्वर क्षेत्र की जनता ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी यमकेश्वर क्षेत्र के गरूड़ चट्टी, भृगुखाल से पैतृक गाव पोखड़ा एवं देवी डांडा पहुंचने तक बीकेटीसी अध्यक्ष का फूल-मालाएं पहनाकर ढोल दमाऊं के साथ भब्य स्वागत किया गया।
इसके पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष माता श्यामसुंदरी मंदिर मे दर्शन, पूजा-अर्चना के पश्चात यज्ञ में शामिल हुए।बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पार्टी कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय जनता, महिला मंगल दल बीकेटीसी अध्यक्ष के जन्मदिन पर पर माता श्याम सुदरी देवी मंदिर देवडांडा दर्शन यमकेश्वर मे पूजा-अर्चना , भजन कीर्तन तथा भडारा कार्यक्रम मे शामिल हुई।

सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी बीकेटीसी अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी गयी, वहीं यमकेश्वर क्षेत्र की जनता ने भी उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर सेवाभाव पूर्ण नेतृत्व की कामना की।

देवीडांडा मे आयोजित बीकेटीसी अध्यक्ष के जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा पदाधिकारियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों , जन प्रतिनिधियों ने कहा कि हेमंत द्विवेदी ने मंदिर समिति के कार्यों की पारदर्शिता और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जो पहल की है, उससे देवभूमि की धार्मिक आस्था को नई ऊर्जा मिली है।

यमकेश्वर क्षेत्र के विकास हेतु बीकेटीसी अध्यक्ष सक्रिय रहे है फलस्वरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिकता के साथ वर्षों से लंबित सिंगटाली पुल निर्माण हेतु बजट आबंटित किया साथ ही उनके प्रयासों से यमकेश्वर क्षेत्र की विकास योजनाओं को गति मिली है।इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को जन्म दिन की शुभकामना दी गयी उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि पितृजनों के आशीर्वाद से मुझे देवभूमि की सेवा का अवसर मिला है। जैसाकि देश देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की अवधारणा है कि उत्तराखंड के गांवों का विकास हो इसके लिए पलायन रूकना जरूरी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग अपना जन्मदिन अपने पैतृक गांव मे मनाये जिससे पलायन रूकेगा तथा रिवर्स पलायन को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र मे ग्रामीण स्तर पर पर्यटन तीर्थाटन के विकास के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने जन्म दिन के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं, संगठनों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किये जाने हेतु सभी का आभार जताया।

माता श्यामसुदरी मंदिर मे पूजा अर्चना दर्शन के पश्चात देवी डांडा मे विशेष भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों समेत आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा। महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर भंडारे का सफल संचालन किया और अध्यक्ष द्विवेदी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, दायित्व धारी ऋषि कंडवाल, प्रदेश संगठन मंत्री मीरा रतूड़ी,जिला पंचायत सदस्य बचन सिंह बिष्ट, प्रमिला बलूनी, भाजपा जिला मंत्री नवनीत राजपूत, जिलामंत्री गजेन्द्र नागर, प्रदेश मंत्री भरत लाल, मंडल अध्यक्ष अनिल रावत,त्रिवेद्र नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ पुजारी अनिल बर्थ्वाल, पुजारी किरन कुमार लखेड़ा, छात्र संघ अध्यक्ष आयुष बडोला, प्रधान विनीता लखेड़ा,प्रधान नीरज कुकरेती, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, विमला जखमोला, ममता देवी, दीपा देवी, मनमोहन नेगी सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय जनता मौजूद ही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]