उत्तराखण्ड
किच्छा: घर के बाहर धूप सेंक रही महिला को कार ने रौंदा, CCTV वीडियो वायरल
ऊधमसिंहनगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। घर के बाहर धूप में बैठी एक महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो किच्छा के लालपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला घर के बाहर कुर्सी पर बैठकर धूप सेंक रही होती है, तभी अचानक एक कार अनियंत्रित होकर महिला को जोरदार टक्कर मार देती है।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक की पहचान व हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।





