उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- भू-कानून की मांग को लेकर वन्दे मातरम् ग्रुप ने दिया धरना, कही यह बात
Haldwani news उत्तराखण्ड का युवा भू-कानून को लेकर अब मुखर हो गया है, उत्तराखंड में पर्यटन के अलावा तीर्थाटन की बढ़ती संभावनाओं को लेकर बाहरी भू माफियाओं की नज़र देवभूमि की जल, जंगल, जमीन पर है। भूमाफियाओं द्वारा पहाड़ की जमीनों पर सेधमारी की जा रही है, जिसको लेकर युवाओं ने उत्तराखंड का मजबूत और सशक्त भू-कानून बनाने की मांग की है, साथ ही उसे लागू करने को लेकर आवाज उठानी शुरू कर दी है। भू अध्यादेश 2018 को तत्काल रद्द करने एवं हिमांचल की तर्ज़ पर उत्तराखंड में भी अपना सशक्त भू क़ानून लागू करने के लिए हल्द्वानी में वन्दे मातरम् ग्रुप द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें प्रदेश भर के सैकड़ों युवा शामिल हुए। इस दौरान युवाओं ने आपस में चर्चा की, कि किस तरह उत्तराखंड सरकार पर दबाव बनाया जा सकता है, साथ ही युवाओं ने इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलन की भी चर्चा की और राज्य आंदोलनकारियों को याद किया। वही इस दौरान शैलेन्द्र सिंह दानू ने कहा कि भू क़ानून चुनाव के समय ज़ोर शोर से उठा, सरकार पुनः आ गयी, अब तक युवाओं की इस माँग को अनसुना रखा गया है। इसलिए आज से पुनः भू क़ानून की माँग शुरू कर दी गई है। युवा पहाड़ी कार्तिक उपाध्याय ने कहा यह सिर्फ़ उत्तराखंड के युवाओं की माँग ही नही बल्कि राज्य की संस्कृति, भाषा, बोली, संस्कार, त्योहार एवं पहाड़वाद को बचाए रखने की ज़रूरत है।
इस दौरान विशाल सिंह भोजक, भूपेन्द्र कोरंगा, कमलेश बिष्ट, गणेश सिंह गौड़, पंकज बिष्ट, मन्नू कार्कि, महेंद्र पटवाल, नरेंद्र सनवाल, योगेश बहुगुणा सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।