उत्तराखण्ड
रामनगर: कॉर्बेट के ढिकाला जोन में रामगंगा नदी पार करता दिखा हाथियों का विशाल झुंड(वीडियो)
रामनगर: वन्यजीवों की नगरी कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक बार फिर रोमांचक और हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढिकाला पर्यटन जोन में हाथियों का एक बड़ा झुंड लबालब भरी रामगंगा नदी को पार करता हुआ दिखाई दिया।
करीब 25 फीट गहरी नदी को हाथियों के झुंड ने अपने बच्चों के साथ बेहद कुशलता और संयम से पार किया। इस अद्भुत दृश्य को नेचर गाइड संजय छिम्वाल ने अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने बताया कि झुंड में शामिल हाथी बच्चों को बीच में रखकर सुरक्षित तरीके से नदी पार करा रहे थे, जो उनके सामाजिक व्यवहार और बुद्धिमत्ता को दर्शाता है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क से इस तरह के रोमांचक और दुर्लभ वन्यजीव वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, जो प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते हैं।





