उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड- खनन विभाग ने निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा प्राप्त किया राजस्व
वित्तीय वर्ष 2021-22 में खनन विभाग ने निर्धारित राजस्व के लक्ष्य से अधिक की प्राप्ति कर सरकार के राजस्व में भारी बढ़ोतरी की है, यह राजस्व उत्तराखंड की छोटी और बड़ी नदियों और पट्टों से होने वाले खनन से है। हल्द्वानी में अपर निदेशक भूतत्व और खनिकर्म अधिकारी राजपाल लेघा ने जानकारी देते हुए बताया की वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए 147 करोड रुपए का लक्ष्य रखा गया था, जिसके एवज में विभाग को 162 करोड रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो की निर्धारित लक्ष्य से काफी ज्यादा है।
वहीं राज्य में अवैध खनन परिवहन और भंडारण से जूड़े 52 मामलों पर विभाग द्वारा ₹38 करोड़ रुपये की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है। वही राजपाल लेघा ने कहा की राजस्व की बढ़ोतरी के लिए विभाग हर संभव प्रयास करेगा। साथ ही प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए हर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। मुख्य सचिव एसएस संधू ने भी कुछ महीने पहले प्रदेश में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, ऐसे में विभाग अवैध खनन रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स के साथ काम कर रहा है।