उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- एम्स ने SIT को सौंपी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटना स्थल का किया निरीक्षण, लगे कई अहम सुराग हाथ
उत्तराखंड – अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी (SIT) को एम्स प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई है। साथ ही उसके शरीर पर चार-पांच जगह चोट के निशान पाए गए हैं। एसआईटी ने अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट उनके परिजनों को सौंप दी है।
वही अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी की प्रभारी पी0 रेणुका ने टीम के सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पंहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पी0 रेणुका का कहना है कि मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स से प्राप्त करके परिजनों को दिखा दी गई है।
घटनास्थल से सभी भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ सीसीटीवी फुटैज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्राप्त करके गहनता से विश्लेषण कर अध्ययन किया जा रहा है। प्रकरण के मुख्य-मुख्य गवाहों, रिजॉर्ट कार्मिकों से पूछताछ जारी है। फॉरेन्सिक टीम द्वारा पहले ही घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। रिजॉर्ट में घटना के दिन ठहरने वाले गेस्ट की सूची प्राप्त करके गहनता से विवेचना की कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों से महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त करने के लिए पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।