इलेक्शन 2022
उत्तराखण्ड- चुनावी जनसभाओं में मिली छूट के बाद कोविड का बढ़ा ग्राफ, 18 की हुई मौत।
राज्य में जिस तरह से राजनीतिक दलों की चुनावी जनसभाएं और डोर टू डोर प्रचार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, उसी तरह से तेजी के साथ कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है। आज राज्य में कोविड से 18 लोगों की मौत हुई है, वही राज्य में कोविड के 1840 नए मामले सामने आए हैं, वर्तमान समय में राज्य के अंदर 26814 कोविड-19 कोविड के मामले एक्टिव हैं।
आज 4383 मरीज ठीक होकर डिसचार्ज हुए हैं, 13443 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट आनी बाकी है, अल्मोड़ा में 182, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, चंपावत में 40, देहरादून में 595, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210 पौड़ी में 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 42, उधम सिंह नगर में 93 और उत्तरकाशी में 43 लोगों की कोविड-19 पॉजिटिव आई है।