उत्तराखण्ड
दो युवको को गांजे के साथ पुलिस ने धरा, पहाड़ से शहर में सप्लाय करने का करते थे काम…
पहाड़ो से मैदानी इलाकों में इन दिनों तेजी के साथ चरस व गांजा की तस्करी जोरो पर है। पहाड़ से युवाओं को बरगलाकर, नशे के सौदागरों द्वारा जाल में फसाया जाता है। गांजे की तस्करी करते हुए दो लोगो को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, जो सल्ट क्षेत्र के गांजा लाकर रामनगर में सप्लाय करते थे। जिनके कब्जे से लगभग 50हजार का गांजा बरामद हुआ है। रामनगर निवासी इन दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। ये लोग सल्ट क्षेत्र से गांजा एकत्र कर रामनगर बेचने ले जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार सल्ट के प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीश पंत अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, इसी बीच नेल कमान तिराहा सल्ट के पास बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल में सवार फहीम अहमद पुत्र फरियाद हुसैन निवासी चिलकिया रामनगर, जिला नैनीताल तथा समीर पुत्र यामीन निवासी लखनपुर चुंगी रामनगर, जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 10.36 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दोनो युवकों को न्यायालय में पेश किया गया।