Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय शतरंज महाकुंभ का हुआ शुभारंभ…

दीक्षांत इंटरनेशनल में ऐतिहासिक शतरंज महाकुंभ

आज दिनांक 19 जुलाई को दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय शतरंज महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार किसी विद्यालय में 400 से अधिक प्रतिभागी एक साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें नैनीताल एवं ऊधम सिंह नगर जनपद के 32 विद्यालयों के विद्यार्थी मस्तिष्क के इस महासंग्राम में हिस्सा ले रहे हैं ।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान तारा सिंह जी खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान पी के रौतेला जी प्रबंधक सिंथिया स्कूल हल्द्वानी रहे।
शतरंज प्रतियोगिता के प्रारंभिक दिवस में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्रीमान समित टिक्कू, प्रधानाचार्य श्रीमान रूपक पांडे, समस्त समन्वयिकाएं शिक्षक गण व विभिन्न विद्यालयों से आए प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।
भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत ईश्वर के आशीष के द्वारा होती है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए सर्वप्रथम मंचासीन रहे मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत एवं लोक नृत्य द्वारा प्रतियोगिता को नवीन पंख प्रदान कर सभागार में उपस्थित जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान तारा सिंह जी खंड शिक्षा अधिकारी जी ने सभी प्रतिभागियों को अपना शुभाशीष देते हुए कहा कि आप ही इस देश का भविष्य हैं आपको हर एक कदम सोच समझ कर रखने की आवश्यकता है ताकि हमारा देश शतरंज में सर्वोत्तम शिखर पर पहुंच पाए। सभागार में उपस्थित दूसरे मुख्य अतिथि श्रीमान पी के रौतेला जी ने विद्यालय द्वारा इस प्रतियोगिता हेतु किए आयोजन की सराहना की। बच्चों को उद्घोषित करते हुए कहा कि शतरंज हमें हर चाल सोच समझकर चलना सिखाता है, ठीक वैसे ही जीवन में हर निर्णय सोच विचार कर ही लेना चाहिए।
विद्यालय प्रबंधक श्रीमान समित टिक्कू जी ने वर्तमान भारत के शतरंज ग्रैंडमास्टर डोम्माराजू गुकेश के जीवन से संबधित तथ्यों को याद दिलाते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में चतुराई की कसौटी पर खरे उतरने हेतु प्रेरित कर अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।
प्रतियोगिता प्रारंभ होते ही सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शुरुआती दौर बहुत उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। 6 चरणों की प्रतियोगिता में
प्रथम दिवस तीन चरणों के संपन्न हो जाने के उपरांत निम्न खिलाड़ी अपने अपने आयु वर्ग में शीर्ष पर हैं
कनिष्क बालक वर्ग में तेजस तिवारी दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल , आदित्य धपोला आनंदा एकेडमी, स्नेह कुमार क्वींस पब्लिक स्कूल, एकलव्य कोरंगा आनंदा एकेडमी
कनिष्क बालिका वर्ग में रिदम अरोड़ा मारिया स्कूल, तानिया पांडे विजन वैली स्कूल, कृतिका खाती यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल, सृष्टि चिल्होटी इंपीरियम पब्लिक स्कूल
माध्यमिक बालक वर्ग में प्रांजल बिष्ट दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, सक्षम दर्शन दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, नितिन हलरिया सेंट थेरेसा, हर्षित धपोला इंस्पिरेशन स्कूल
माध्यमिक बालिका वर्ग में
सौम्या मेहरा आनंद एकेडमी, रिभया जोशी आलसेंट कॉलेज, आद्विका साहू विजन वैली स्कूल, लिरिशा भंडारी क्वींस पब्लिक स्कूल
वरिष्ठ बालक वर्ग में पुष्पेंद्र राज क्वींस पब्लिक स्कूल, वेदांत कांडपाल इंस्पिरेशन स्कूल, आयुष पलड़िया बीरशिबा स्कूल, अबीर दयाल सक्सेना इंस्पिरेशन स्कूल, मयंक सिंह बीरशिबा
वरिष्ठ बालिका वर्ग में
इशिका बंगा आर ए एन डिबडिबा, तान्या सलारिया आलसेन्ट कॉलेज, खुशी कनौज्या क्वींस पब्लिक स्कूल

इस अवसर पर डी के कांडपाल, दया सागर बिष्ट, डिकर पडियार, कर्नल आलोक पांडे, कर्नल जगाती, पीयूष डालाकोटी, साकेत, अश्विनी सरस्वत, योगेश पांडे, दीपक नौगाई, संदीप गुप्ता, रजत अग्रवाल, राजेन्द्र बिष्ट उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]