उत्तराखण्ड
हल्द्वानी का यह खंडहर भवन अब बन चुका है हादसों का कारण, युवा नेता प्रदीप नेगी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से की यह मांग
हल्द्वानी में सड़क किनारे बने जर्जर भवन अक्सर किसी बड़े हादसों को दावत देते हैं, जिनके चपेट में आने से कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं। ऐसा ही एक जर्जर भवन देवलचौड़ बंदोबस्ती रामपुर रोड के पास एक काफी साल पुराना पंचायत घर है, जो की खंडहर हो गया है और आये दिन पंचायत घर के खंडहर भवन के चलते कई लोग सड़क हादसे के शिकार हो जाते हैं।
जिसमे कई लोगो की जान भी जा चुकी है, ऐसे में इस खंडहर भवन को ध्वस्त करने को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी ने आज कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात की, खंडहर भवन को ध्वस्त करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत को दिया है, वही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट, एआरटीओ और सीओ हल्द्वानी को संयुक्त रूप से खंडहर बन गए पंचायत भवन का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने निर्देश दिए हैं।