इलेक्शन 2022
हल्द्वानी- जनसंख्या कानून को लेकर प्रवीण तोगड़िया कही यह बात…
अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं, वे आज़ देर शाम हल्द्वानी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रवीण तोगड़िया ने दो टूक शब्दों में साफ़ कहा की केंद्र सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना ही पड़ेगा क्योंकी वर्तमान में हिन्दू देश भारत को अफगानिस्तान बनने से रोकना है।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा की चुनाव के दौरान बेवजह बयानबाजी के बजाय इस बात पर चर्चा की जाय की हमारी सरकारों ने रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और किसानों के लिहाज़ से क्या काम किया है, उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश में चुनावी हालात पर तोगड़िया ने कहा की उत्तर प्रदेश में सरकार की डगर बेहद कठिन है और जनता 3 महीने के बाद बेहतर फैसला दे देगी। “हिंदुत्व” के नाम पर चुनाव लड़ने के मामले पर तोगड़िया ने कहा की पहले चुनाव धर्म निरपेक्षता के नाम पर लड़े जाते थे, लेकिन अब हिन्दू बनने की होड़ लगी पड़ी है क्योंकि कभी राहुल गांधी तो कभी ममता बनर्जी खुद को हिन्दू साबित करने में जुटे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री योगी और केजरीवाल भी बार-बार अयोध्या जा रहे हैं।