उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पर्यटन सीजन के बीच सीपीयू ने पेश की यह मिसाल, आप भी देखिए वीडियो
पर्यटन सीजन के बीच हल्द्वानी में सीपीयू के जवानों ने आज बाइक सवार घायल एक व्यक्ति की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। आज सुबह रानीबाग स्थित भीमताल तिराहे पर कैंटर और बाइक सवार दो व्यक्तियों की टक्कर हो गई थी, जिसमें बाइक चला रहे हैं व्यक्ति के पैर व अन्य जगहों पर काफी चोटें आई, जिसकी सूचना पर भीमताल पुल पर तैनात सीपीयू के कॉन्स्टेबल रोहित सिंह और कांस्टेबल केदार सिंह साथ ही यातायात कार्यालय में लगे कॉन्स्टेबल राजेंद्र नाथ व देवेंद्र नाथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उठाकर सिटी कंट्रोल को जानकारी दी और उसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल के लिए भेजा।
हम आपको बता दें कि व्यक्ति काफी घायल हो गया है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल बाइक सवार की मदद कर सीपीयू के इन जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है, इन दिनों लगातार पर्यटन सीजन पीक पर चल रहा है, ऐसे में यह जवान लगातार काठगोदाम से लेकर भीमताल, नैनीताल रोड पर ड्यूटी पर जमे हुए हैं। ऐसे में आज उन्होंने घायल की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है।