उत्तराखण्ड
नैनीताल: व्यापारी नेता अखिलेश की इस पहल से मिलेगा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा, सजेगी कुमाऊँनी कलाकारों की महफिल
नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने और स्थानीय कुमाऊँनी कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से मचान रिवरसाइड फिएस्टा, चांफी में 19 व 20 दिसंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम “रिवरसाइड रैंडजवस” का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार से होगा।समाजसेवी, व्यापारी नेता एवं मचान रेस्टोरेंट (नैनीताल, भीमताल व चांफी) के स्वामी अखिलेश सेमवाल ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह स्थानीय कुमाऊँनी कलाकारों को समर्पित है और प्रवेश निशुल्क रखा गया है। दो दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में नदी किनारे सर्दियों के शांत माहौल में लाइव म्यूज़िक, लोक गीत, हस्तकला और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा। आयोजकों ने लोगों से समय रहते रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।





