इलेक्शन 2022
विधायक बनने का सपना लिए यह कांग्रेसी नेता, अपने प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय ध्वज का कर रहा है अपमान…
हल्द्वानी में कांग्रेस नेता के होटल में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर मुखानी स्थित क्रिस्टल होटल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फटे हालत में लहराया गया था, इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिकायत कोतवाली हल्द्वानी में की है। शिकायत कार्यकर्ताओं का कहना है की मुखानी स्थित क्रिस्टल होटल संचालकों द्वारा 15 अगस्त को भी फटा हुआ झंडा फहराया गया था, जो कि 15 सितंबर तक लगा रहा, जिसकी शिकायत उनके द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट और हीरा नगर चौकी में की गई थी।
उसके बाद होटल प्रबंधन ने झंडा हटा दिया था। लेकिन एक बार फिर से 2 अक्टूबर को क्रिस्टल होटल द्वारा वही फटा झंडा फहराया गया है, इसकी शिकायत एक बार फिर से सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश नेगी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में की गई है, इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि यह होटल कांग्रेस के बढ़े नेता है, जो कि कालाढूंगी क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन उनके होटल में तिरंगे झंडे का अपमान एक बड़ा सवाल उठता है, आखिर एक बार शिकायत करने के बाद फिर दोबारा से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान क्यों किया गया।