उत्तराखण्ड
देश सेवा की चाह लिए फौज में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवक ने गटका ज़हर… पढ़िए पूरा मामला।
फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने की चाह रखने वाले युवक ने विषैला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई और उसका फौज में जाने का सपना अधूरा रह गया। मूल रूप से नैनीताल जिले के हैड़ाखान का रहने वाला 18 वर्षीय युवक नारायण सिंह बिष्ट हल्द्वानी गौलापार में रहकर आर्मी की कोचिंग कर रहा था।
वह इन दिनों हल्द्वानी के बद्रीपुरा में अपने रिश्तेदार के साथ किराए के कमरे में रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह दो दिन से कोचिंग भी नहीं गया था, शुक्रवार की शाम को नारायण का दोस्त हरीश उसे देखने बद्रीपुरा स्थित उसके घर गया तो देखकर वह दंग रह गया, कमरे में नारायण अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों के मुताबिक नारायण की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है, मेडिकल चौकी के इंचार्ज मनवर सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। फिलहाल युवक के आत्महत्या करने के पीछे का कारण नहीं पता चल सका है, बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर फौज में भर्ती होकर देश सेवा की चाह रखने वाले नारायण ने मौत को क्यों गले लगाया।