इलेक्शन 2022
यूथ कांग्रेस ने फूंका राज्य सरकार का पूतला…

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य के ऊपर बाजपुर में हिस्ट्रीशीटर कुलविंदर सिंह किंदा द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद से लगातार कांग्रेस राज्य सरकार का विरोध कर रही है, ऐसे में यूथ कांग्रेस भी पूरी तरह से सड़कों पर मुखर होकर अपने नेता के ऊपर हुए हमले का जवाब विरोध प्रदर्शन और पूतला फूंक कर दे रही है,
ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पूतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की इस दौरान प्रदीप नेगी ने कहा कि यशपाल आर्य और संजीव आर्य के ऊपर हुआ हमला सरकार की एक साजिश है सरकार के बड़े लोगों के इशारे पर हिस्ट्रीशीटर कुलविंदर किंदा ने यशपाल आर्य और संजीव आर के ऊपर हमला किया लेकिन अभी तक हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो नहीं तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी







